watch-tv

बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पंजाब के डीजीपी से रिपोर्ट तलब कर ली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

चंडीगढ़/यूटर्न/6 मई। सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पंजाब के डीजीपी से रिपोर्ट तलब कर ली है। यह रिपोर्ट पंजाब भाजपा के डेलीगेशन की शिकायत के बाद मांगी गई है।

बता दें कि भाजपा ने पंजाब में अपने उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोके जाने और कानून की स्थिति सही न होने के आरोप लगाए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इसे लेकर पंजाब भाजपा के नेताओं का एक डेलीगेशन सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ उनके दफ्तर में मिला था। जिसने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को यकीनी बनाने की मांग की थी। साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर आ रही दिक्कत पर चिंता जताई थी। उन्होंने अपने उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर भी आशंका जताई थी।

———–

 

Leave a Comment