watch-tv

इंग्लैंड गए पंजाबी युवक की हुई मौत, नमोनिया के कारण खराब हुई थी तबीयत, 25 लाख कर्ज लेकर भेजा था विदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 6 मई। अमृतसर से अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए इंग्लैंड गए सिख युवक की बीमारी के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान अमृतसर के कस्बा अजनाला के अंतर्गत आने वाले गांव चमियारी निवासी अमृतपाल सिंह के तौर पर हुई है। अमृतपाल सिंह के परिवार ने बताया कि उसे स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेजा गया था। मृतक के पिता अंग्रेज सिंह ने बताया कि उनका बेटा स्टडी वीजा पर विदेश गया था। दो दिन पहले उसका फोन आया था। उसने बात करते हुए बीच में ही रात 9 बजे फोन करने को कहा। रात 9 बजे उससे दोबारा बात हुई तो उसने सुबह कॉल करने की बात कही। उसने कहा था कि वे पूरी तरह से ठीक है, लेकिन थोड़ा व्यस्त है। इसके बाद उनकी एक रिश्तेदार का फोन आया कि अमृतपाल की तबीयत खराब हो गई है। उसके कमरे का मालिक उसे अस्पताल लेकर जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि अमृतपाल को निमोनिया हुआ था और निमोनिया के चलते उसके अंदर इन्फेक्शन बढ़ गया है। इसी बीमारी ने अमृतपाल की जान ले ली।

25 लाख कर्जा लेकर भेजा था विदेश
मां नरिंदर कौर ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। वे सिर्फ परिवार के लिए विदेश गया था। परिवार ने 25 लाख रुपए कर्जा लेकर बेटे को विदेश पढ़ने के लिए भेजा था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अमृतपाल सिंह निमोनिया से मर जाएगा। वे परिवार का एक मात्र सहारा था। अमृतपाल के माता-पिता ने कहा कि उनका घर अब पूरी तरह से उजड़ चुका है।

Leave a Comment