ओवर स्पीड ने एक घर के बुझा दिए चार दीए
जालंधर 6 मई। जालंधर में मकसूदां के गांव रायपुर रसूलपुर के पास माता वैषणो देवी से माथा टेककर वापिस जा रहे महाराष्ट्र के एक परिवार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार चालक ने टक्कर मार दी। जिस कारण कार पलट गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चारों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, बेटा, बहू व पोती शामिल है। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के गानू राम लाल (59), बेटा लोकेश कुमार (33), बहू अनिशा (27) और पोती निहारिका (11) के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना मकसूदा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के रहने वाले गानू राम लाल (59), अपने बेटे लोकेश कुमार (33), बहू अनिशा (27) और पोती 11 साल की निहारिका और दो अन्य रिश्तेदार आई-10 (ग्रैंड) कार में सवार होकर श्री माता वैष्णों देवी के दरबार तीन दिन पहले गए थे। जालंधर में गानू राम लाल अपने बेटे से मिलने के लिए आए थे। उनका बेटा बीएसएफ में कार्यरत है। जिसके बाद वह वापिस घर जा रहा थे।
पीछे से मारी कार ने टक्कर
ये हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। वह कार में सवार होकर लौट रहे थे। राम लाल की कार जालंधर जम्मू हाईवे पर थी। पठानकोट से जालंधर की ओर आ रहे थे। जब रायपुर रसूलपुर के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना के वक्त कार लोकेश चला रहे थे। इस दौरान टक्कर होते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड साइड पर लगे पेड़ से जा टकराई। वहीं, इनोवा गाड़ी क्राइम सीन पर खोतों में उतर गई, मगर उनका कोई नुकसान नहीं हुआ। आरोपी ने पीड़ितों का इलाज करवाने के बजाए अपनी गाड़ी वहां से भाग ली, और फरार हो गए।