watch-tv

पीएसपीसीएल के सीएमडी की हिमायतमें आई रिटायर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कतना ने कियायह दावा, सीएमडी का कार्यकाल बहुत बढ़िया

लुधियाना 6 मई। पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के सीएमडी बलदेव सिंह सरां इन दिनों विवादों में हैं। उन्होंने अपने विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के मुद्दे पर कथित रुप से इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया था। जिसे लेकर तमाम इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन ने उनके बयान की कड़ी आलोचन कर सीएम, बिजली मंत्री तक शिकायतें कर डाली थीं।अब रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन पीएसपीसीएल की लुधियाना यूनिट खुलकर पीएसपीसीएल के सीएमडी बलदेव सिंह सरां के हक में उतर आई है। एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट बलदेव राज कतना ने दावा किया कि सीएमडी सरां पूरी तरह से सौम्य और ईमानदार हैं। पंजाब में नए कनैक्शन और अन्य पीएसपीसीएल सेवाओं के संबंध में किसी भी काम के लिए वह विभाग में भ्रष्टाचार नहीं होने देते हैं। सीएमडी का मानना है कि केवल किसी भी कर्मचारी को पैसे देने के लिए भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होना चाहिए। यदि आपका काम किसी भी विंग द्वारा नहीं किया जाता है तो किसी भी मंच पर पीएसपीसीएल को सूचित करें। सिस्टम को भ्रष्ट बनाने के लिए आसान रास्ता नहीं चुनें। गौरतलब है कि इसी तरह के बयान को लेकर उद्यमी उनके खिलाफ रोष जता रहे हैं।कतना ने कहा कि सीएमडी की सेवाओं के दौरान पीएसपीसीएल डीएस और कृषि उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने में सक्षम बनी। उनकी अगुवाई में ही पीएसपीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी पूरे वर्ष के दौरान रात दिन उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।

———–

Leave a Comment