जालंधर में महिलाओं ने कर दिया चन्नी का विरोध, बीजेपी प्रत्याशी के इलाके में करने गए थे प्रचार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुद्दे गायब, निजी हमले तेज, पूर्व सीएम चन्नी के विवादित बयान, पोस्टर बनाए जा रहे मुद्दा

जालंधर 6 मई। पंजाब में लोकसभा चुनाव का काउंट-डाउन जारी है, लेकिन जनता के बुनियादी मुद्दे यहां भी गायब है। इस हॉट-सीट पर कमोबेश सभी उम्मीदवार एक-दूसरे पर निजी हमले कर रहे हैं या करवा रहे हैं। इसी क्रम में निजी-हमलों का दौर फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच तेज हो गया है।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोस सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार है। वह कल देर शाम पूर्व एमपी व भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के इलाके में प्रचार करने गए थे। चन्नी को जालंधर वेस्ट हल्के में प्रचार करते महिलाओं ने काले झंडे दिखा आपत्तिजनक नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इलजाम लगाया कि चन्नी की सोच नारी-वर्ग के लिए गंदी रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत करवाया। साथ ही चन्नी को काले झंडे भी दिखाए।

यहां बताते चलें कि गत दिवस पूर्व सीएम चन्नी ने विवादित बयान दिया था कि पुंछ में आतंकी हमला कुछ और नहीं, बल्कि बीजेपी का स्टंट था। साथ ही कुछ दिन पहले फिल्लौर में चन्नी के पोस्टर लग गए थे। जिसमें वह कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में खड़े नजर आते हैं।
खैर, यह तो जगजाहिर है कि चुनावी माहौल में इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप और विरोध प्रदर्शन में पहले भी होते रहे हैं। जबकि इन सब विवादों और विरोध के शोर में चुनाव के दौरान जनता के बुनियादी मुद्दे कहीं दब जाते हैं। इस वक्त जालंधर में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।