watch-tv

गऊ माता को राष्ट्र माता का दिलाया जाएगा दर्जा – बिट्‌टू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 मई। लोकसभा में भाजपा से लुधियाना उम्मीदवार सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू की और से गऊ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया गया। उनकी और से यह आश्वासन परमाराध्य’ परमधर्माधिस उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ महाराज जी को पत्र भेजकर दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 साल से बतौर संसद सदस्य सेवा कर रहे हैं। उस समय वह कांग्रेस पार्टी में थे तो गऊ माता को लेकर हर पार्टी की अपनी विचारधारा रही थी। बिट्‌टू ने कहा कि अब भाजपा में शामिल होने के बाद देश और सनातन व गऊ माता के लिए वे सेवा करने चाहते हैं। जबकि उन्हें एक दिन पहले ही पता चला कि महाराज जी भी गौ माता को बचाने और गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए पंजाब की यात्रा पर है। बिट्‌टू ने कहा कि महाराज जी के प्रवचन सुनने के बाद यह तय किया कि आपके आशीर्वाद से संसद में पहुंच कर सबसे पहले गऊ माता की रक्षा और गऊ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए जोरदार वकालत करेगें।

Leave a Comment