watch-tv

मिट्टी की अवैध माइनिंग करते 2 टिप्पर चालक काबू, 3 लाख रुपए के कटे चालान, वाहन जब्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का 5 मई। फाजिल्का में माइनिंग विभाग ने फाजिल्का-सलेमशाह रोड पर मिट्टी की अवैध माइनिंग करके ले जा रहे दो टिप्पर पकड़े हैंl विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन्हें न सिर्फ फाजिल्का के सिटी थाने में बंद किया बल्कि इनके तीन लाख रुपए के चालान काटकर जुर्माना भी लगाया है। माइनिंग विभाग फाजिल्का डिवीजन के जेई निर्माण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा लगातार अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैl इसी के तहत उनकी टीम फाजिल्का सलेमशाह रोड पर मौजूद थी। वहां पर दो मिट्टी से भरे टिप्पर काबू किए गए हैंl मौके पर टिप्पर चालक इन टिप्परों में भरी मिट्टी को लेकर कोई भी पुख्ता सबूत नहीं दिखा सकेl जिसके खिलाफ माइनिंग विभाग कार्रवाई करते हुए न सिर्फ इन टिप्परों को फाजिल्का के सिटी थाने में बंद किया है बल्कि विभाग ने डेढ़ लाख प्रति टिप्पर के हिसाब से दोनों के करीब 3 लाख के चालान कर दिए हैंl विभाग का कहना है कि अब यह टिप्पर तभी छोड जाएंगे जब टिप्पर मलिक चालान की अदायगी करेंगे।

जुर्माने के बाद छोड़ा जाएगा टिप्पर
उधर सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने जानकारी देते हुए बताया कि माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उनके थाने में यह दो मिट्टी से भरे टिप्पर बंद करवाएं गए हैं, और जब टिप्पर मालिक द्वारा जुर्माने की अदायगी करने के बाद रसीद उनके यहां थाने पेश की जाएगी तो उनके द्वारा इन टिप्परों को छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Comment