बीजेपी को दी चुनौती, लुधियाना में ही ‘डेरा’ डालेंगे, पूरे सूबे में घूम-घूमकर भी कांग्रेस का प्रचार करेंगे
लुधियाना 5 मई। हॉट-सीट बन चुके लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सियासी-माहौल और गर्मा दिया। यहां मीडिया से रु-ब-रु पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष बाजवा ने बीजेपी पर जोरदार सियासी-हमले किए। हालांकि उनके रडार पर भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू खासतौर पर रहे।
बाजवा ने बड़ा इलजाम लगाया कि पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को विजिलेंस में फंसाने के मामले में बिट्टू का हाथ था। उन्होंने बिट्टू को चुनौती दी कि अब वह लुधियाना में आ गए हैं और यहां अपने नजदीकी के घर में ही रहेंगे। यहीं से वह राज्य के अन्य हिस्सों में प्रचार करने जाएंगे। बाजवा बोले कि वह पंजाब की राजनीति में ही रहेंगे। इसीलिए अपने छोटे भाई जैसे पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को लुधियाना से चुनाव मैदान में उतरवाया।
उन्होंने दावा किया कि बिट्टू तो भाजपा में शामिल होने से छह महीने पहले से ही इस पार्टी के नेताओं के संपर्क में थे। बाजवा बिफरते हुए बोले कि कांग्रेस ने बिट्टू के परिवार को बहुत कुछ दिया। साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के दावे पर मोहर लगाते कहा कि बिट्टू की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ भी दिन में चार बार फोन पर बात होती रही है, फिर चाहे सीएम जो मर्जी दावे करते रहें।
बाजवा ने बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी पर बिना नाम लिए इलजाम जड़ा कि दूसरी पार्टियों में जबरन ले जाए गए कांग्रेसी नेताओं को डराया फिर लालच दिया गया। घूम-फिरकर बिट्टू पर भड़ास निकालते तंज कसा कि लुधियाना के सांसद को जनता से ज्यादा अपनी सिक्योरिटी की चिंता थी, इसलिए बीजेपी में चले गए।
रंधावा भी बोले थे आशु के हक में
यहां बताते चले कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम व दिग्गज कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के रडार पर भी बिट्टू रहे हैं। उन्होंने भी बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पर संगीन इलजाम लगाए थे। बाकायदा अपने सोशल अकाउंट पर उन्होंने एक वीडियो जारी कर आरोप जड़ा था कि बिट्टू ने ही आशु को विजिलेंस में फंसाया था। मेरे सुझाव पर पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की धर्मपत्नी ममता आशु ने बिट्टू पर तंज कसते हुए बाकायदा उनके सामने हाथ जोड़कर कहा था कि अब तो हमारा पीछा छोड़ दो।
—————-