watch-tv

धुरी में पंडित की हत्या मामले में लोगों ने घेरा थाना, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार, जुर्म किया कबूल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संगरुर 5 मई। धुरी में मंदिर के पुजारियों द्वारा एक युवक पंडित सुदीप की हत्या कर लाश हवन कुंड के नीचे दबाने की घटना में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न करने के चलते सुदीप के परिवार व शहरवासियों ने थाने का घेरा कर धरना प्रदर्शन किया। जिसके चलते आनफान में पुलिस की और से मंदिर के पुजारी परमानंद और अशोक शास्त्री को गिरफ़्तार कर लिया। जबकि उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों की और से पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न करने के चलते पंडित सुदीप के परिवार की और लगातार रोष जताया जा रहा है। वहीं शहरवासियों में भी भारी रोष है। उनकी और से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करने के चलते छाने के आगे धरना प्रदर्शन किया गया। लोगों द्वारा रविवार सुबह ही थाने का घेराव किया गया और मृतक सुदीप का पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को क़ाबू कर लिया और लोगो के ग़ुस्से को शांत किया। मृतक की बहन भारती ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

14 साल से आरोपियों से ज्योतिष की शिक्षा ले रहा था सुदीप
मृतक सुदीप 14 साल से आरोपियों परमानंद और अशोक शास्त्री से ज्योतिक्ष की शिक्षा ले रहा था। लोगों ने बताया कि माता बंगलामुखी मंदिर जहां सुदीप की हत्या की गयी, ये मंदिर 15 साल पुराना मंदिर है। जहां सुदीप भी ज्योतिष की शिक्षा ले रहा था और मंदिर में रोज़ाना भक्त माथा टेकने आते हैं। मामले की जानकारी देते हुए आरोपी एसएचओ सौरभ साभरवाल ने बताया की पुलिस ने आरोपी पंडित परमानंद और अशोक शास्त्री को क़ाबू करके उन्हें जेल भेज दिया है।

Leave a Comment