राजपुरा के गांव में बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करते हो गई एक किसान की मौत, सियासी माहौल गर्माया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के गनर पर धक्का देने का आरोप लगा, भाजपा बैकफुट पर तो विपक्षी सक्रिय

पटियाला 4 मई। इस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के चुनाव प्रचार के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। राजपुरा के गांव सेहरा में भाजपा प्रत्याशी के आने की भनक लगते ही किसान उनका विरोध करने पहुंचे। इसी दौरान अधेड़ उम्र के किसान सुरिंदर पाल सिंह के जमीन पर गिरने से अफरातफरी मच गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मरने वाले किसान सुरिंदर पाल गांव आकड़ी के रहने वाले थे। उनके शव को राजपुरा के सिविल लाइंस अस्पताल में रखवा दिया गया है। माहौल को भांपते हुए पुलिस प्रशासन चौकसी बरत रहा है। इस घटना को लेकर किसानों ने आरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के गनमैन ने किसानों के साथ धक्का-मुक्की और गलत बरताव किया। उसी दौरान किसान सुरिंदर पाल सिंह की गिरने से मौत हो गई। किसान उनकी लाश का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे। वे आरोपी गनमैन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

इस घटना के बाद बीजेपी यानि परनीत कौर की टीम ने बाकायदा एक वीडियो जारी अपना पक्ष रखा। जिसमें दिख रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार परनीत की कार को रोका गया है। किसान उनके आगे खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें किसान सुरिंदर पाल भी दिखाई दे रहे हैं। वह विरोध भी करते दिखे। इस दौरान पुलिस उनको कार नहीं रोकने के लिए कहती रही। इसी दौरान अचानक सुरिंदर पाल जमीन पर गिर पड़े और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उधर, यह खबर फौरन शंभू बॉर्डर पर आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष सरवन सिंह पंधेर को मिली। उन्होंने बाद में बताया कि इस घटना का पता लगे ही वह घटनास्थल पर जाकर आए हैं। वहां से किसान की मौत को लेकर पैदा हुए हालात का ब्यौरा जुटा रहे हैं। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

सियासी माहौल भी गरमा गया : किसान सुरिंदर पाल की मौत के बाद शिरोमणि अकाली दल-बादल से पटियाला लोकसभा सीट के उम्मीदवार एनके शर्मा और कांग्रेसी उम्मीदवार डा. धर्मवीर गांधी ने किसान संगठनों से मुलाकात की। एन के शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार व राष्ट्रीय पार्टियां किसानों के विरोधी बनती जा रही हैं। एमएसपी की गारंटी मांगने वाले किसान बीजेपी के नेताओं का शांतमयी तरीके से विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद किसानों के साथ ज्यादती हो रही है।

शर्मा ने मृतक किसान सुरिंदर के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी के नेता भी बदले सियासी-माहौल पर नजर रखे हुए हैं।

————-

 

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित