Listen to this article
लुधियाना 3 मई। चेतली ग्रुप को रियल स्टेट कारोबार में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए अहम कामयाबी मिली है। ग्रुप के डायरेक्टर हर्ष चेतली ने बताया कि उनको अपने अल्ट्रा लग्जरी हाऊसिंग ड्रीम-प्रोजेक्ट द कैंबियम के लिए रेरा नंबर आवंटित हो गया है।
उनके अनुसार वर्तमान समय में लगभग २५ एक्कड़ में बनने वाला पंजाब का सबसे बड़ा हाऊसिंग प्रोजेक्ट होगा चेतली अनुसार वे साउदर्न बाईपास पर प्रस्तावित अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्सुक है वही अपनी विशेषताओं के चलते यह प्रोजेक्ट बनने से पूर्व ही उपभोग्ताओं में काफी चर्चित है अब रेरा नंबर आने से प्रोजेक्ट की बुकिंग शुरू की जा सकेगी उन्होंने बताया की ग्लाडा द्वारा पहले ही प्रोजेक्ट को मान्यता दी जा चुकी ! अब वे जल्द ही अच्छा महूर्त देख भव्य रूप से प्रोजेक्ट की विधिवत लांचिंग करेंगे !