Ludhiana 3 May : भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से देश के कोने-कोने में उन सामाजिक कार्यकर्ताओं का जो उन लोगों तक विशेष अप्रोच करते हैं जो किसी न किसी कारण आज अभावग्रस्त हैं इसके लिए संस्थान समय-समय पर अन सामाजिक कार्यकर्ताओं का अक्सर विशेष सम्मान सामान देने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं इसी श्रृंखला में जम्मू कश्मीर के जिला रियासी की चीफ कोऑर्डिनेटर समाजसेवी रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का श्रेय है इन्हीं के पावन प्रेरणा से जम्मू कश्मीर के सरकारी स्कूलों में लुधियाना समाज के प्रमुख जैन औद्योगिक दानवीर परिवारों की ओर से 6 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर दिए गए और अभी एक आधुनिक सिलाई सेंटर भी खोला गया विशेष कर उन महिलाओं के लिए जो कहीं ना कहीं आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा तो बनना चाहती हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण, अपनी कुशलता का प्रदर्शन नहीं कर पा रही, जम्मू कश्मीर के जिला रियासी के गांव सिरला भागा , में राहत वितरण कार्यक्रम में शिव कुमार शर्मा, शंकर सिंह रिटायर्ड हेडमास्टर पिशोरी सिंह को उनकी विशेष सेवाओं के लिए उत्कृष्ट मानव सेवा रत्न अवार्ड जिला रियासी की चीफ कोऑर्डिनेटर, समाज सेवी रेखा शर्मा,भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, सह मंत्री सुनील गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रमा जैन, खुशी जैन (जम्मू) की ओर से की ओर से यह विशेष सम्मान दिया गया
सिरला भागा,रियासी के सामाजिक कार्यकर्ताओं को संस्थान की ओर से मिला सेवा रत्न अवॉर्ड:- रेखा , राकेश जैन
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं