रूपनगर के सरकारी हस्पताल की पुरानी इमारत में लगी आग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

पुलकित कुमार

रूपनगर 3मई :  रूपनगर शहर में उस वक्त हपड़ा-दफड़ी का माहौल मच गया जब सरकारी अस्पताल की पुरानी इमारत में अचानक आग लग गई। वही आग लगने की घटना का पता लगते ही स्थानक लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी।

मिली जानकारी के अनुसार बाद दोपहर 12-12:30 के नजदीक सरकारी अस्पताल की पुरानी इमारत जिसकी एक तरफ की दीवार सब्जी मंडी के साथ लगती है, वहां अचानक आग लग गई और इसकी सूचना जब मिली तो वहां पर रेहडी लगाकर खड़े व्यक्तियों ने अपनी रेहड़ियों को साइड में किया और उनमें भगदड़ का माहौल मच गया। वही मौके से गुजर रही रूपनगर निवासी महिला नीलम रानी ने इसकी जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों को फोन पे इतलाह करके दी। बही आग लगने का पता चलते ही तुरंत फायर डिपार्टमेंट के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आग पर तुरंत काबू पाया गया।

 

गौरतलब है कि जिस एरिया में आग लगी है वहां पर घास फूस होने के कारण आग सुलग गई और देखते ही देखते आग फैल गई, और यह इलाका रिहायशी इलाका भी है परंतु फायर विभाग के कर्मचारियों के चुस्ती के कारण किसी के जानी और माली नुकसान होने से बचाव हो गया।वहीं फायर ब्रिगेड के मुलाजिमो ने बताया कि हो सकता है आग किसी व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर लगाई गई हो जा फिर शॉर्ट सर्किट के कारण भी आग लग सकती है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना