watch-tv

मारुति कार सवार बदमाश गेहूं से भरा ट्रक ले फरार हुए चोर, 6 लाख रुपए का था आनाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 2 मई। जगराओं में बुधवार देर रात मारुती सवार चार लुटेरे गेहूं से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए। ट्रक में 250 क्विंटल यानी 500 बोरी गेहूं भरी हुई थी। जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले को लेकर दाना मंडी जोधा के आढ़ती राकेश कुमार की और से इसकी सूचना थाना जोधा की पुलिस को दी है। इस घटना का पता चलते ही पुलिस ने जोधा से रायकोट रोड पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो उनमें पुलिस को ट्रक के आगे लुटेरों की सफेद रंग की मारुती कार भी रायकोट की तरफ जाती दिखाई दी। शुरुआती जांच में पुलिस में थाना जोधा में अज्ञात लुटेरों पर ट्रक चुराने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जोधा दाना मंडी के आढ़ती राकेश कुमार की आढ़त में देर रात करीब एक बजे उनके ठेकेदार पवन कुमार की ओर से एक ट्रक गेहूं ड्राइवर बिल्ला के जरिए भरवाया गया था। ट्रक लुधियाना में मार्कफैड गोदाम में जाना था। परंतु समय ज्यादा होने के चलते ट्रक ड्राइवर रात करीब एक बजे ट्रक आढ़ती राकेश कुमार की ही मंडी के बाहर बनी छाबड़ा साईलोज कंपनी के आगे खड़ा करके खुद मंडी के अंदर जाकर सो गया।

पुलिस के नाकों की खुली पोल
ड्राइवर के अंदर जाने के कुछ ही समय बाद मारुती कार में सवार लुटेरे ट्रक के पास आकर रुके। जिसमें से चार व्यक्ति कार से बाहर निकले और एक अंदर ही बैठा रहा। इस दौरान चार व्यक्तियों ने ट्रक को स्टार्ट कर ले गए। वे लोग रायकोट की तरफ ट्रक लेकर फरार हो गए। अक्सर ही दाना मंडी में गेंहूं को लूटने की खबरें तो चाहे रोजाना आती रही हो। परंतु ट्रक सहित 500 बोरी लेकर फरार होने की इस घटना ने पुलिस नाकों की पोल खोल कर रख दी।

Leave a Comment