ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने मई दिवस को
समर्पित कार्यक्रम में वर्करों को दिलाया संकल्प
लुधियाना 2 मई। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने मई दिवस को समर्पित समारोह आयोजित किया। जिसमें उपस्थित श्रमिकों ने संकल्प लिया कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगे। साथ ही देश में सद्भाव और एकता और अखंडता बनाए रखेंगे।
इस मौके पर एटक लुधियाना यूनिट के मुख्य सलाहकार कामरेड डीपी मौड ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों जिस तरह के भाषण दिए हैं, उससे समाज में सौहार्द बिगाड़ने की उनकी मंशा साफ नजर आ रही है। वे संप्रदायों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि देश में अराजकता फैले और वे किसी न किसी तरह से इसका फायदा उठाएं। रिपोर्टों के मुताबिक, अब यह साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार का दोबारा आना लगभग नामुमकिन है। इसीलिए वे तंग आकर ऐसे भाषणों पर उतर आए हैं।
एटक के महासचिव कामरेड एमएस भाटिया ने कहा कि मोदी सरकार में कॉरपोरेट घरानों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया गया। यह पैसा आम लोगों का है। उन्होंने आगे कहा कि इतने पैसे से नरेगा का 25 साल का बजट चलाया जा सकता है। मोदी सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को रद्द कर उन्हें चार श्रम कोड में बदलने की निंदा करते हुए कहा कि जब तक श्रम कानून बहाल नहीं हो जाते, तब तक मजदूर अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जिला एटक के अध्यक्ष कामरेड विजय कुमार ने मांग की कि न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये प्रति माह किया जाए, कम आय वाले मिड-मील और अन्य योजना कर्मियों को मुलाजिम का दर्जा दिया जाए, ठेका व्यवस्था समाप्त की जाए।
समागम में डॉ. राजिंदर पाल सिंह औलख, चरण सराभा, गुरमेल मेल्डे,केवल सिंह बनवैत, चमकौर सिंह, डॉ. गुरप्रीत रतन, डॉ. विनोद, रछपाल सिंह, नरकेशर रॉय, बी.एस. औलख, बलकौर सिंह, परवीन कुमार, संजीव शर्मा, रछपाल सिंह, हरबंस सिंह, कामेश्वर यादव, अजीत जवद्दी की खास मौजूदगी रही।
————