बस से गिरकर महिला की मौत, गोराया के पास पेश आया हादसा, ड्राइवर ने दिखाई लापरवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 2 मई। यहां नजदीकी कस्बे गोराया के पास दर्दनाक हादसा पेश आया। मिनी बस ड्राइवर की घोर-लापरवाही की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला बलवीर कौर झटका लगने से बस से नीचे गिर गई थीं। हादसे के बावजूद ड्राइवर लगभग ढाई किलोमीटर तक बस दौड़ाता रहा। बस के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह उससे बस रुकवाई। फिर बुरी तरह जख्मी महिला को इलाज के लिए लेकर गए। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि बलबीर कौर गोराया के गांव काहना ढेसियां स्थित सरकारी अस्पताल से दवा लेने आई थीं। दवा लेने के बाद वह मिनी बस पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थीं। इस दौरान बस चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से बस चलाई गई। गांव के पास ही जब बस चालक ने झटके से मोड़ काटा तो महिला उछलकर बस के दरवाजे से बाहर गिर पड़ी।

————–

 

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए: हरदीप सिंह मुंडियां 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, कैबिनेट मंत्री ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए: हरदीप सिंह मुंडियां 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, कैबिनेट मंत्री ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया