फगवाड़ा के विभिन्न धर्मस्थलों में नतमस्तक हुईं कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर
शिव कौड़ा
फगवाड़ा 1 मई लोकसभा हलका होशियारपुर से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार यामिनी गोमर ने अपने प्रथम फगवाड़ा दौरे के दौरान शहर के प्रमुख धर्मस्थलों में नतमस्तक होकर परमात्मा का आशीर्वाद लिया। उनके साथ जिला कपूरथला कांग्रेस प्रधान एवं फगवाड़ा से विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल भी थे। इस दौरान सर्वप्रथम गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब पहुंचने पर गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रन्थी से अरदास करवाई। जिसके बाद शिरोमणी श्री विश्वकर्मा मन्दिर बंगा रोड में भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद लेने पहुंची कांग्रेस उम्मीदवार को प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलवंत राय धीमान द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं भगवान वाल्मीकि मंदिर बंगा रोड पहुंची यामिनी गोमर को कमेटी प्रधान कुन्दन कल्याण, सुरिन्द्र घई, अशोक कुमार गिल, चमन लाल खोसला, योगराज बैंस इत्यादि ने जबकि प्राचीन श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर कमेटी के प्रधान बलदेव राज शर्मा ने और शिरोमणी श्री गुरु रविदास मंदिर चक हकीम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान दविन्द्र कुलथम, यश बरना व अन्य पदाधिकारियों की ओर से यामिनी गोमर व विधायक धालीवाल को सम्मानित किया गया। कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर ने बताया कि होशियारपुर से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद यह उनका पहला फगवाड़ा दौरा है अत: उनकी प्राथमिकता यहां के सभी प्रमुख धर्मस्थलों में नतमस्तक होकर परमात्मा का ओट आसरा लेना है। जिसके पश्चात चुनाव प्रचार मुहिम का शुभारंभ किया जायेगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा सहित होशियारपुर लोकसभा के अन्तर्गत सभी विधानसभा हलकों में कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत स्थिति में है। केन्द्र की नरिन्द्र मोदी सरकार की दस साल की तानाशाही से लोग निराश हैं और दोबारा कांग्रेस पार्टी को केन्द्र की सत्ता में काबिज करने के लिये बेचैन हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस वर्कर भी चुनाव को लेकर पूरे जोश में हैं। उन्होंने दावे के साथ कहा कि होशियारपुर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस पार्टी का ही परचम लहरायेगा। इस दौरान उनके साथ ब्लाक प्रधान बंटी वालिया, ब्लाक प्रधान नीटा जगपालपुर, डेलीगेट मैंबर गुरजीत पाल वालिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद वरमानी, महिला कांग्रेस की जिला प्रधान संगीता धीर, तजिन्द्र बावा, तरलोक सिंह नामधारी, महिला कांग्रेस की शहरी प्रधान रंजीत रानी, बलजीत कौर बुट्टर जिला प्रधान ओ.बी.सी. सैल, लाडी बोहानी, जगजीवन खलवाड़ा, विक्की वालिया, अमित अरोड़ा आदि के अलावा इन्द्रजीत करवल, दीपक भारद्वाज, विपन शर्मा, राजेश पलटा, विक्रम शर्मा आदि मौजूद थे।
तस्वीरों सहित।