जिस प्रकार दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार सुबह अचानक हडक़ंप मच गया। एक अनजान मेल डीपीएस समेत हाई प्रोफाइल समेत तमाम स्कूलों को धमकी दी गई कि जल्द ही उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। बच्चों को मार दिया जाएगा। एक मेल से शुरुआत हुई है और जैसे-जैसे टाइम बीतता गया, लिस्ट में स्कूलों की संखया बढ़ती चली गई। शुरुआत दिल्ली से हुई थी, फिर नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों तक भी यह मेल फैल गया। जिस प्रकार धमकी भरा मेल आया है,उससे पंजाब व लुधियाना को भी अलर्ट रहना चाहिये,सूत्र बताते है कि पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दे दिये गये है तांकि समय रहते उच्चित कदम उठाये जा सके। बताया जाता है कि मेल के बाद आनन-फानन में स्कूलों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा। पुलिस बम निरोधी दस्ते लेकर पहुंची, लेकिन जांच में उन्हें कुछ नहीं मिला। बाद में दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी कर इसे अफवाह करार दे दिया। मगर बाद में सूत्रों ने दावा किया कि स्कूलों को धमकी भरा मेल रूस के डोमेन से आया है। मेल की भाषा सर्वर रूस की लग रही है। अब जांच एजेंसी मेल भेजने वाले के बारे में पता लगा रही है। एक ही मेल में सभी स्कूलों को सीसी और बीसीसी में रखा गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि कल से अब तक कई जगह मेल आया है। धमकी भरे मेल का पैटर्न एक जैसा ही है। डेट लाइन मेंशन नहीं है। एक मेल कई जगह भेजा गया। धीरे-धीरे स्कूलों की संखया 100 के पार चली गई।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
दिल्ली के अलग-अलग जिलों में स्कूलों में बम मिलने की कॉल्स पर दिल्ली पुलिस ने बयान दिया कि मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। नोएडा पुलिस ने भी यही बात दोहराई।
क्या बोले एलजी और गृह मंत्रालय
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दोषियों को बखशा नहीं जाएगा। जबकि गृह मंत्रालय ने इस संबंध में कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उचित कदम उठा रही हैं। इन सबके धमकी भरे मेल का कनेक्शन रूस से जुड़ा मिला। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एक ही डोमेंन से सभी स्कूलों को ये मेल भेजे गए। यह आईपी एड्रेस रूस का बताया जा रहा है।
————
रूस से आया स्कूलों में बम होने का मेल! करीब 100 स्कूल करने पड़े बंद,पंजाब को भी अहतियात बरतने की जरूरत
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं