आ गए हैं 12वीं के साथ ही 8वीं क्लास के भी नतीजे लुधियाना के एकमप्रीत के 12वीं में सौ फीसदी अंक
चंडीगढ़, लुधियाना 30 अप्रैल। इस बार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड यानि पीएसईबी ने तेजी दिखाते हुए 8वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। गौरतलब पहलू यह है कि 12वीं में टॉप तीन स्थानों पर लड़कों ने कब्जा किया। दूसरी तरफ आठवीं क्लास के नतीजों में लड़कियां अव्वल साबित हुईं। इसके साथ ही मैरिट में भी लड़कियां आगे रही हैं। जबकि टॉपरों में ज्यादातर नेशनल लेवल के खिलाड़ी रहे।
यहां काबिलेजिक्र है कि 12वीं के नतीजों में लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एकम प्रीत सिंह ने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। एकम राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी और कॉमर्स ग्रुप संबंधित हैं। जबकि दूसरे स्थान पर रवि उदय सिंह ने भी 500 में से 500 अंक हासिल किए। वह मुक्तसर जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गुलबेवाला का स्टूडेंट है। जबकि तीसरे स्थान पर बठिडा जिले के सीनियर सेकेंडरी रेसिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्कूल अश्वनी है। इस होनहार स्टूडेंट ने भी 499 अंक 500 में से लेकर नाम रौशन किया।
इसी तरह, आठवीं के नतीजों में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाई रूपा बठिंडा की हरनूरप्रीत कौर पूरे सूबे में अव्वल आई है। उसने 600 में से 600 सौ अंक हासिल किए। जबकि अमृतसर स्थित न्यू फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू अंतरयामी कॉलोनी की गुरलीन कौर 598 अंक 600 में से हासिल कर दूसरा स्थान पाया। वहीं सरकारी एलिमेंट्री स्कूल रतोके संगरूर का अरमानदीप सिंह 597 अंक 600 में से हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा है।
वेबसाइट पर बुधवार को देख सकेंगे नतीजे : अपने नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को बुधवार तक इंतजार करना होगा। वे सुबह सात बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर नतीजे देख पाएंगे। बोर्ड की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए है। अगर इसमें कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। फिलहाल तक तैयार रिकॉर्ड के मुताबिक 12वीं कक्षा का रिजल्ट 98.31 फीसदी रहा है। परीक्षा 291917 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे, इनमें 286987 ने परीक्षा पास की है। 289 स्टूडेंटस का रिजल्ट रोका गया है, जबकि 4641 स्टूडेंटस की री-अपीयर आई है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस बार 5.84 फीसदी अधिक रहा है।
लड़कियां ज्यादा कामयाब हुईं : कामयाबी यानि पास होने के मामले में लड़कों की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा रही हैं। उनकी कामयाबी का प्रतिशत 98.83 फीसदी रहा। जबकि लड़कों का परिणाम 97.84 फीसदी ही रह सका है। परीक्षा में अपीयर हुए 16 ट्रांसजेंडर में से 15 पास हुए हैं। प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट सबसे अधिक 99.31 फीसदी रहा है। इन स्कूलों के परीक्षा में 73415 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, इनमें से 72908 ने परीक्षा पास की है। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 98.07 रहा है। इन स्कूलों के 202278 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, इनमें से 198381 पास हुए हैं। जबकि एडेड स्कूलों का रिलट 96.76 फीसदी रहा है। परीक्षा में 16224 स्टूडेंटस अपीयर हुए थे, इनमें से 15698 पास हुए हैं।
मार्क्सशीट्स जल्द डिजिलॉकर में होंगी जारी : जानकारी के मुताबिक पीएसईबी द्वारा जल्दी ही मार्कशीट डिजिलॉकर में जारी की जाएगी। इन्हें फाइनल रिजल्ट माना जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने हार्ड कॉपी के लिए आवेदन किया है, उन्हें बोर्ड की तरफ से जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स को बोर्ड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाना होगा। पीएसईबी की तरफ से स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके पूरे इंतजाम किए हैं। एक तो स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे, वहीं दूसरी एक निजी कंपनी की वेबसाइट रहेगी। बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को https://www.pseb.ac.in/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जहां पर रोल नंबर भरकर सारा रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके अलावा www.indiaresult.com से रिजल्ट देखा जा सकता है।
नतीजे जारी करते पीएसईबी के अधिकारी