एनआरआई समाजसेवी डॉ.एसपीएस ओबराए ने रकबा भवन में खुलवाई मेडिकल-लैबोरेट्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल की अपील जरुरतमंद बेहद रियायती दर पर कराएं जांच

लुधियाना 30अप्रैल। बाबा बन्दा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार बावा ने रकबा भवन में प्रेस वार्ता की। उन्होंने इस दौरान बताया कि सन्नी ओबराए के नाम पर मैडिकल लैबोरेट्री रकबा भवन में विश्व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एपीएस ओबराए की तरफ से शुरु की गई है। जिसकी शुरुआत रस्मी तौर पर आईजी इकबाल सिंह गिल और जसवंत सिंह छापा के नेतृत्व में की गई। बावा ने अपील की कि इस लैब का लाभ सभी जरूरतमंद लोग उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के महंगाई के युग में महंगा इलाज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। यह लैबोटरी ज़रूरतमंदों के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यहां बीपी, शुगर, लीवर, किडनी, थायरायड, गुरदे और ख़ून के सभी टैस्ट नाममात्र खर्च किए में किए जाते हैं। उन्होंने समूह इलाका निवासियों और जरूरतमंद मरीजों को इस आधुनिक लैबोटरी का लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर उनके साथ फाउंडेशन के संरक्षक मलकीत सिंह दाखा, राज्य फाउंडेशन अध्यक्ष करनैल सिंह गिल, कनाडा फाउंडेशन के महासचिव जगमोहन सिंह गिल, निर्मल सिंह पंडोरी, हरजीत सिंह, लखविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, महासचिव फाउंडेशन पंजाब, नवजोत सिंह, हरचेत सिंह शंकर आदि उपस्थित थे।

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा