watch-tv

बटाला में दो महीने से वेतन नहीं मिलने पर भड़के कच्चे सफाई मुलाजिम, धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कूड़े की ट्रालियां निगम के सामने खड़ी

कर लगाया धरना, जोरदार नारेबाजी की

बटाला 29 अप्रैल। यहां दो महीने से वेतन नहीं मिलने पर भड़के नगर निगम के कच्चे सफाई मुलाजिमों ने तीखा विरोध जताया। उन्होंने निगम दफ्तर के सामने कूड़े से भरी ट्रॉलियां रखकर हड़ताल का ऐलान कर जमकर नारे लगाए।

इस मौके पर उनकी अगुवाई कर रहे लिफ्टिंग हेड गोल्डी ने आरोप लगाया कि करीब ढाई सौ सफाई सेवकों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया। जिसके चलते कच्चे मुलाजिमों के सामने खाने-खर्चे का भी संकट पैदा हो गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ सफाई सेवकों का वेतन पहले ही बहुत कम है और वह भी पिछले दो महीने से नहीं दिया गया। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, तब तक वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। दूसरी तरफ, निगम के इंस्पेक्टर बिक्रमजीत ने बताया कि दो माह से वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि अकाउंट ब्रांच से बात हो गई है और सफाई सेवकों के लिए वेतन पास कर दिया गया है, जो जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

————

 

Leave a Comment