लुधियाना 29 अप्रैल। जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे, खडूर साहिब लोकसभा सीट पर गर्मख्याली बनाम बाकी उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। दरअसल डिब्रुगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल-अमृतसर ने ऐलान कर दिया कि उनका समर्थन अमृतपाल को रहेगा।
शिअद-अमृतसर के मुखिया व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनकी पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार हटा लेगी। बता दें कि मान ने खडूर साहिब सीट से हरपाल सिंह बलेर को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।