watch-tv

अबोहर की मंडी में भीगी गेहूं की हजारों बोरियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अबोहर 29 अप्रैल। पंजाब के बाकी इलाकों की तरह यहां भी सोमवार सुबह से हो रही बारिश के चलते मंडियों में गेहूं लेकर बैठे किसान परेशान हैं। अनाज मंडी में शेड्स कम होने की वजह गेहूं की हजारों बोरियां बाहर खुले आसमान के नीचे रखी थीं। जो बारिश के चलते भीग गई। किसानों ने रोष जताया कि मंडी में अनाज को सुरक्षित रखने के लिए जगह बहुत कम है। इस वजह से मंडी में गेहूं की आमद भी कम हो सकी है। जबकि लिफ्टिंग ठीक से न होने की वजह से खुले में रखी गेहूं की हजारों बोरियां बारिश में भीग गईं। किसानों ने सरकार और प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान लगा दिए।

———–

Leave a Comment