लुधियाना 28 अप्रैल। आखिरकार शिरोमणि अकाली दल-बादल ने पंजाब की आखिरी लोकसभा सीट के उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया। होल्ड पर रखी खडूर साहिब सीट से पार्टी के प्रवक्ता व टकसाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा को उम्मीदवार बनाया गया है। वल्टोहा खडूर साहिब से विधायक भी रह चुके हैं। इसके साथ ही उन सियासी चर्चाओं पर भी विराम लग गया कि इस सीट पर शिअद गरमख्याली अमृतपाल सिंह को समर्थन दे सकता है।
यहां बताते चलें कि खडूर साहिब सीट से असम जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अब एक नजर शिअद के बाकी उम्मीदवारों पर भी डाल ली जाए। पार्टी ने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत चीमा, अमृतसर में अनिल जोशी, आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत खालसा को टिकट दिए हैं।
इसी तरह शिअद में फरीदकोट से राजविंर सिंह, संगरूर से इकबाल सिंह झूंदा, पटियाला में एनके शर्मा, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी उम्मीदवार हैं। जबकि लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) और चंडीगढ़ से हरदीप सिंह सैनी को शिअद ने उम्मीदवार बनाया है।