लुधियाना 27 अप्रैल। एडवोकेट से एक मामले में कार्रवाई कराने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एनआरआई थाने के एसएचओ के रीडर कांस्टेबल बलराज सिंह को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था। विजिलेंस की और से आरोपी को पहले एक दिन के रिमांड पर लिया गया था। जिसके बाद उसे दोबारा शनिवार अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना विजिलेंस की पुलिस ने उपकार नगर के एडवोकेट अरुण कुमार खुरमी की शिकायत पर बलराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से सम्पर्क करके आरोप लगाया है कि समराला के गाँव उधोवाल में उसकी पत्नी के नाम पर 20 कनाल ज़मीन है, जिस पर दो लोगों ने ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने की कोशिश की और पेड़ भी चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता ने इस सम्बन्धी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी, जोकि एसएचओ एन.आर.आई थाने के पास जांच को पहुंची। वहां पर आरोपी ने कार्रवाई कराने की एवज में एक लाख मांगे। जबकि पहले 20 हजार रुपए की मांग की। उक्त रिश्वत की रकम लेते विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया था। हालांकि इस मामले में अभी एसएचओ की भूमिका की भी जांच हो रही है।
NRI थाने के एसएचओ का रीडर चार दिन के पुलिस रिमांड पर, एडवोकेट से मांगी थी रिश्वत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं