watch-tv

कानपुर : पुलिस के प्रयास से गोविंद नगर में जारी सुगम यातायात 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहले की तरह अब नहीं लगता नंदलाल चौराहा और चावला मार्केट पर जाम

 

– अखंड हिंद फौज वॉलिंटियर्स की मदद से ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस के द्वारा चलवाया जा रहा ट्राफिक

 

सुनील बाजपेई

कानपुर April 27 । यहां की यातायात व्यवस्था भी पुलिस के लिए कम सिर दर्द नहीं है। शहर के कई ऐसे चौराहे भी हैं ,जहां लोगों को आए दिन घंटों जाम की समस्या से जुड़ना पड़ता है ,जिसमें गोविंद नगर थाना क्षेत्र का नंदलाल और चावला मार्केट चौराहा भी शामिल है, लेकिन वर्तमान समय में इन दोनों ही चौराहों पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था करने में पूर्ण सफलता मिली है।

इन दोनों ही चौराहों पर आजकल अखंड हिंद फौज वॉलिंटियर्स की मदद से ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस के द्वारा ट्रैफिक चलवाया जा रहा है। जिससे लोगों को जाम में फंसने के रूप में पहले की तरह परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इसके लिए गोविंद नगर के इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा भी लगातार सक्रिय रहते हैं।

कानपुर से पहले फैजाबाद, बाराबंकी ,अंबेडकर नगर ,गाजियाबाद , मेरठ और राजधानी लखनऊ के महत्वपूर्ण अनेक थानों में

अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा अपनी टीम के साथ गोविंद नगर में गस्त के साथ ही ट्रैफिक समस्या के खिलाफ भी केंद्रित रहते हैं ,ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके।

साथ ही आम जनता में सुरक्षा की भावना को और प्रगाढ़ करने के लिए अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के साथ ही लगातार गश्त में भी जुटे अपनी नौकरी के अब तक के जुझारू कार्यकाल में अनेक शातिरों को सबक सिखाने में भी सफल हो चुके गोविंद नगर के तेजतर्रार, व्यवहार कुशल इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा कानून और शांति व्यवस्था की पक्ष में अपराधियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में भी अग्रणी रहते हैं ।

उनके मुताबिक अगर किसी के साथ कोई भी अपराधिक घटना होती है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को अवश्य देनी चाहिए, क्योंकि पुलिस आम जनता के हित में ही सदैव तत्पर और सक्रिय है। फिलहाल चावला मार्केट और नंदलाल चौराहे पर जाम के खिलाफ सुगम यातायात में मिली सफलता से राहगीर भारी राहत भी महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment