सीएम मान की पत्नी डॉ.गुरप्रीत पहुंच गईं जालंधर, नाम लेकर दल बदलुओं पर कसे खूब करारे तंज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर पर फोकस, कल सीएम करके गए रोड-शो
आप छोड़ बीजेपी उम्मीदवार बने रिंकू की घेराबंदी

जालंधर 27 अप्रैल। इस वक्त हॉट बन चुकी जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस है। पार्टी के रडार पर आप छोड़कर बीजेपी उम्मीदवार बने सुशील रिंकू हैं। जिनकी घेराबंदी के लिए आप ब्रिगेड की कमान सीएम भगवंत मान खुद संभाल रहे हैं। वह कल ही जालंधर में रोड शो करके गए और उनके टारगेट पर रिंकू ही थे।
शनिवार को सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर जालंधर जा पहुंचीं। वह आप नेताओं के साथ शेखा बाजार में स्थित श्री बाला जी मंदिर में माथा टेकने गईं। बाद में मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुई तो लहजा पूरी तरह सियासी हो गया। डॉ.गुरप्रीत ने आप छोड़ने वालों पर करार तंज कसा कि पार्टी के साथ जो बुरे लोग थे, वह चले गए हैं। जो चुने जाएंगे, उनसे अनुरोध है कि वह पंजाब और अपने शहर के लिए अच्छा काम करेंगे।
बाकायदा नाम लेकर उन्होंने कहा कि रिंकू, बाबा साहिब के संविधान की बात करते हैं। हमेशा उन्हीं को अपना आदर्श भी बताते हैं। फिर करारा तंज कसते बोलीं मगर जिस पार्टी में वह यानि रिंकू शामिल हुए हैं, वो तो बाबा साहिब के संविधान को खत्म करने में लगी है। यहां बताते चलें कि रिंकू ने आंदोलित किसानों द्वारा अपना विरोध करने पर उनको संविधान निर्माता डॉ.अंबेदकर का विरोधी करार दिया था। दरअसल जब रिंकू का विरोध हुआ तो वह बाबा साहिब को नमन करने जा रहे थे, ऐसा उनका कहना था।
————-