watch-tv

स्टिंग एनर्जी कोल ड्रिंक पीकर बच्चे हो रहें नशे का शिकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मिश्रा  संवाददाता

 

मिश्रित सीतापुर गांव के गली मोहल्लों में किराने की दुकानों और होटलों पर लाल और नीने रंग की बिकने वाली स्टिंग एनर्जी कोल ड्रिंक पीकर जादा तर बच्चे नसे की लत का सिकार हो रहे है। आज कल अधिकतर बच्चे और दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक मांगते है। यह लाल और नीले रंग की कोल ड्रिंक मात्र 20 रुपए में मिल जाती है। जानकारों की माने तो इस कोल ड्रिंक में केफोन नामक नशीला केमिकल मिला हुआ बताया जाता है। यह बीतल के ऊपर भी लिखा है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं व सेंसटिव लोगों के लिए निषेध लिखा हुआ है। बावजूद इसके यह कोत ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार बच्चों को भी पकड़ा देते है। जिससे बच्चों को नशे की लत लग जाती है। फिर उन्हें कोई दूसरी कोल ड्रिंक पसंद नहीं आती है। जानकारों की माने तो यह कोल ड्रिंक पीने से बच्चों के स्वस्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसमें मिला कैफीन नामक नशीला पदार्थ नशे  लत को बढ़ाता है। और बच्चों को नशे की नशे लत लग जाती है। दुकानदार चंद पैसे कमाने के लालच में यह कोल ड्रिंक बेंच कर बच्चों भविष्य खराब कर रहे है। बड़े दुकानदार वाले अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए इसका जिम्मेदार कौन होगा स्कूली बच्चे निकलते हैं उनको छम छम कोकोकोला कोका पिलाकर बीमार कर रहे हैं बड़ी दुकानों पर तत्काल पढ़ना चाहिए छाप अब देखना है जिला अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं दुकानदार बच्चों का कर रहे भविष्य खराब नशे की दाल है आदत

Leave a Comment