जालंधर के रोड-शो से पहले गुरु नगरी में सीएम, उनकी पत्नी बेटी गोद में लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

‘राजनीतिक-प्रदूषण’ के बीच मासूम नियामत संग मान दंपति
देख यही लगा, जुबां से कुछ भी कहें, मगर दिल तो रब हवाले

नदीम अंसारी
लुधियाना 26 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में तेजी से बढ़े राजनीतिक-प्रदूषण के बीच गुरु-नगरी अमृतसर से एक सुखद खबर सामने आई। वहां आप उम्मीदवार के हक में रोड शो निकाल चुके मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को भी बहुत व्यस्त रहे। इसके बावजूद जालंधर में रोड शो से पहले सीएम अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ माथा टेकने के लिए श्री दरबार साहिब जा पहुंचे। डॉ.गुरप्रीत कौर नवजन्मी बच्ची नियामत को खुद गोद में लिए गुरुघर में दाखिल हुईं।
यहां काबिलेजिक्र है कि मान दंपति बेटी के जन्म के बाद उसे साथ लेकर पहली बार गोल्डन टैंपल पहुंचे। हालांकि सीएम के आने की वजह से दरबार साहिब के परिसर में भी कड़े सुरक्षा प्रबंध रहे। सीएम मान सुबह ही श्री सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच गए थे। पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ पहले कड़हा प्रसाद लिया और फिर श्री दरबार साहिब के अंदर पहुंचे।

गुरुघर में मान की रुह से निकली आवाज !गौरतलब है कि खासकर इस चुनावी माहौल में सीएम भी सियासी—मजबूरी के चलते विरोधियों को कोसते रहते हैं। जाहिर है कि तब बहुत से कॉस्मेटिक-डायलॉग भी होते हैं। वहीं, गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद सीएम मान बोले तो लगा कि रुह की आवाज है। उन्होंने कहा कि रब ने पिछले महीने ही मेरे यहां एक बच्ची को भेजा था। आज पहली बार बच्ची को घर से बाहर लेकर आया तो पहले उसे रब के घर लाया हूं। मैंने अपने परिवार और पूरे पंजाब के भले के लिए अरदास की है। मैं चाहता हूं कि पंजाब का नौजवान पंजाब में ही काम करे। बस दिल से यही अरदास रब से की है।

————-

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड