watch-tv

पंजाब में आज से मंगलवार तक रहना है बारिश वाला माहौल, तेज बारिश, ओले गिरने, तेज हवाएं चलने के आसार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मौसम विभाग ने जारी कर दिया है ऑरेंज अलर्ट

मंडियों में पड़ी फसल को लेकर किसान चिंतित

लुधियाना/यूटर्न/26 अप्रैल। एक बार फिर पंजाब में वेदर डिस्टर्बेंस के चलते पांच दिनों तक बारिश वाला माहौल रहेगा। तीन दिन तेज और दो दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं। पहले फेज में तेज हवाएं चलने और ओले भी गिरने की आशंका है। हालांकि बारिश से  तापमान में गिरावट आने पर बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, मंडियों में पहुंच रही गेहूं की फसल भीगकर खराब हो जाने की आशंका से किसानों की चिंता फिर बढ़ गई है।

आज से पांच दिन तक पंजाब में कुछ ऐसे मौसमी-नजारे देखने को मिल सकते हैं

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से ही लेकर रविवार तक तो ऑरेंज अलर्ट रहना है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जबकि तेज बारिश व ओलावृष्टि होने की आशंका भी बनी है। इससे तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके बाद सोमवार व मंगलवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है।

यहां बता दें कि पंजाब में 19 अप्रैल से वीरवार तक सामान्य से 113 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 1.6 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 3.4 एमएम बारिश हुई है। विभाग ने अगले दो हफ्तों के लिए भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम ही रहेंगे।

———–

Leave a Comment