Listen to this article
लुधियाना 25 अप्रैल। लेकवुड कंट्री क्लब, समुत्प्राकन, थाईलैंड में पीपीटीवी इंटरनेशनल जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें वेदांश जैन की और से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम रनर अप ट्रॉफी प्राप्त की। थाईलैंड की चिलचिलाती गर्मी में 54-होल स्ट्रोक प्ले में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए वेदांश ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया फिलीपिंस का खिलाड़ी प्रथम और थाईलैंड का खिलाड़ी द्वितीय उपविजेता रहा। बता दें कि आठ साल के वेदांश जैन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील वीरेन जैन के बेटे हैं। वहीं वह पूर्व एडिशनल एडवोकेट पंजाब और लुधियाना के वकील पीयूष कांत जैन के पोते हैं।