watch-tv

पार्टी से निलंबित कर दिए गए फिल्लौर के कांग्रेसी विधायक बिक्रमजीत चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चौधरी को कांग्रेसी उम्मीदवार चन्नी ने कहा था दुर्योधन
शकुनी मामा बता चन्नी को चौधरी ने किया था पलटवार

नदीम अंसारी

जालंधर 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव पर होने के बावजूद यहां कांग्रेसियों की आपसी कलह चरम पर पहुंच चुकी है। अब फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने यह कार्रवाई की। चौधरी पर पार्टी विरोधी बयानबाजी और लगातार पार्टी उम्मीदवार व पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं।

चन्नी : खुश तो बहुत होंगे      चौधरी : खुन्नन छोड़ेंगे ?          यादव : कार्रवाई जरुरी थी

जानकारी के मुताबिक यादव ने चौधरी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है। चौधरी को पार्टी के सभी पदों से भी हटा दिया गया है। इस आदेश की सूचना यादव ने कांग्रेस प्रदेश अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को दे दी है। आदेश में यादव ने कहा कि चौधरी को वह निजी तौर पर कई बार कांग्रेस और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर आगाह कर चुके थे। इसके बावजूद उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियां कम न होने पर कार्रवाई करनी पड़ गई है।यहां गौरतलब है कि चौधरी की माता करमजीत कौर ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है। उसके बाद चन्नी ने चौधरी को दुर्योधन

कहा था। जिस पर चौधरी ने पलटवार कर चन्नी को शकुनि कहा था। सियासी-हल्कों में कयास लगाए जा रहे हैं कि चौधरी अब कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद अब और खुलकर चन्नी के खिलाफ बयानबाजी करेंगे। साथ ही वह भाजपा का रुख भी कर सकते हैं।
————–

Leave a Comment