watch-tv

ग्राम पंचायत पतौजा कितना विकास हुआ जनता मांग रही लेखा-जोखा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मिश्रा संवाददाता

मिश्रिख सीतापुर 24 April  : विकासखंड मिश्रिख ब्लॉक की ग्राम पंचायत पतौजा तीन साल का दे प्रधान लेखा-जोखा नरेगा में कितने मजदूर लगे हैं कितनी मजदूरी मिल रही है कि नहीं मिल रही है प्रधान दबंगई दिख रहा है इसका पूरा लेखा-जोखा दें अमृतसर सरोवर में कितना पैसा लगा सरकार द्वारा आया कितना बंदर बांट किया गया इसका लेखा-जोखा दे प्रधान जनता मांग कर रही है पशुवाड़ा का लेखा-जोखा दे कितना पैसा किसको दिया कितना पैसा लगा आवाज कितने काटे गए कितने को दिया दिव्यांग लोगों को कितने किस-किस को दिया इसका लेखा-जोखा दे प्रधान कहां रोड कहां बनवाई इसका लेखा-जोखा दे प्रधान जो पोषाहार में प्रधान के पास बर्तन बांटने के लिए आए थे इसका लेखा-जोखा दिन प्रधान पूरा इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला अधिकारी से मांग है जमीनी स्तरीय जांच नहीं होना चाहिए गहराई से जांच होना चाहिए बहुत लंबा घोटाला है नरेगा से लेकर अमृतसरोवर तक अब देखना है जिला अधिकारी क्या गहराई से जांच कमेटी बैठल कर जांच करवा पाएंगे जिला अधिकारी देखना है अब क्या संज्ञान लेते हैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पवन मिश्रा सरकारी बाबू है तंबौर इनकी पोस्टिंग है किसी स्कूल में वहां जाते हैं पैसा देकर पूरा रजिस्टर रंगीन करवाते है पवन मिश्रा के माता सरकारी पेंशन पाती हैं प्रधान भी हैं पवन की पत्नी मिश्रित नगर पालिका सभासद है या इतना पैसा आया कहां से पूरी जांच हो जिला अधिकारी महोदय जी गहराई से जांच कमेटी बैठना चाहिए तभी भ्रष्टाचार की पोल खुल कर सामने आएगी

Leave a Comment