लुधियाना 24 अप्रैल। एक दहेज प्रताड़ना के मामले में एलओसी जारी होने के बवाजदू एक एनआरआई लुधियाना पहुंच गया। यहीं नहीं वह लुधियाना में सरेआम घूम रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। यह आरोपी एनआरआई की कैनेडियन पत्नी पवनदीप कौर और एडवोकेट अमनदीप सिंह ने लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी गुरदीप सिंह और उसकी मां सुरिंदर कौर के खिलाफ एनआरआई थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसमें सुरिंदर कौर को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गुरदीप सिंह कैनेडा में होने के चलते पकड़ा नहीं गया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी एलओसी जारी कर दी। लेकिन एलओसी जारी होने के बावजूद गुरदीप सिंह सरेआम लुधियाना आया और घूम रहा है। पत्नी पवनदीप कौर का आरोप है कि उसका पति सोशल मीडिया अकाउंट तक अपडेट कर रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह उसे मिल ही नहीं रहा। वहीं इस संबंधी एनआरआई थाने की पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश कर रहे हैं।
कैनेडा जाकर पीटने लगा था आरोपी
जानकारी देते हुए एडवोकेट अमनदीप सिंह ने कहा कि गांव महेरना के रहने वाले गुरदीप सिंह की शादी 27 फरवरी 2015 में पवनदीप कौर के साथ हुई थी। उसकी दूसरी बहन की शादी भी आरोपी के भाई के साथ हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद आरोपियों की मांग अनुसार दहेज दिया। शादी के बाद पवनदीप कौर वापिस कैनेडा चली गई और गुरदीप के लिए वीजा एप्लाई कर दिया। कुछ समय बाद वह वापस इंडिया आ गई और अपने पति व उसके परिवार पर काफी पैसा खर्च किया। साल 2016 में उसका पति कनैडा पहुंच गया। वहां पहुंच कर उसके पति ने कुछ समय के बाद ही दहेज की मांग को लेकर उसको मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया। गुरदीप ने कैनेडा में कारोबार करने के लिए 50 हजार डालर की मांग करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। कई बार उसने अपने पति के परिवार को शिकायत दी तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। कैनेडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। उसके बाद भी उसके पति ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया उससे दहेज की मांग करता रहा। जिसके बाद उसने एनआरआई थाने में मामला दर्ज कराया। जब कि एनआरआई थाने के इंचार्ज का कहना है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रेड कर रही है।