AAP उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी का लोगों ने काली झंडे दिखा किया विरोध, वर्कर ने पीटा युवक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फतेहगढ़ साहिब 24 अप्रैल। फतेहगढ़ साहिब के विधान सभा क्षेत्र अमलोह के अधीन गांव धर्मगढ़ में आम आदमी पार्टी का विरोध करने वाले की घेरकर पिटाई की गई। शख्स ने आरोप लगाया कि एक हमलावर ने पिस्तौल तानने के बाद धमकियां देते हुए गोली मारने का प्रयास भी किया। लेकिन गोली नहीं चली। लेकिन हमले में वह घायल हो गया। जिसके बाद उसे घायलावस्था में सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया। दरअसल, दो दिन पहले अमलोह के गांव धर्मगढ़ में आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी की तरफ से चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। उनके साथ विधायक गैरी वडिंग भी थे। जब विधायक संबोधन करने लगे तो इसी दौरान अमरीक सिंह व उसके साथी काली झंडियां लेकर रोष जताने लगे। आम आदमी पार्टी का विरोध किया गया। हालांकि, सभा के दौरान आप उम्मीदवार जीपी ने बोला था कि वे प्रदर्शनकारियों से बात करके जाएंगे। लेकिन कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर पुलिस प्रदर्शनकारियों को वहां से ले गई थी।

आप पर हमला कराने का आरोप

अमरीक सिंह ने आरोप लगाया कि यह हमला आम आदमी पार्टी की तरफ से कराया गया है। आई-20 कार में गांव के रास्ते में उसे घेरकर पीटा गया। कार में तीन युवक सवार थे। एक ने पिस्तौल निकालते हुए उसे धमकियां दीं और पिस्तौल से उस पर गोली चलानी चाही। लेकिन फायर खाली निकला। इसके बाद उसने भागकर जान बचाई। थाना अमलोह के एसएचओ अमृतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी। जिसके बाद अमरीक सिंह के बयान दर्ज करके अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ते में घेरकर मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है। पिस्तौल वाले आरोप की जांच की जा रही है। वहीं हमले का कारण भी जाना जा रहा है।

पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी का स्मरण बड़े पैमाने पर किया जाएगा: सोंड – पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग को कार्यक्रमों की परिकल्पना, योजना और आयोजन के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया – मंत्री सोंद ने सफल कार्यान्वयन के लिए श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, बाबा बकाला और पटियाला में समीक्षा बैठकें पूरी कीं

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी का स्मरण बड़े पैमाने पर किया जाएगा: सोंड – पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग को कार्यक्रमों की परिकल्पना, योजना और आयोजन के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया – मंत्री सोंद ने सफल कार्यान्वयन के लिए श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, बाबा बकाला और पटियाला में समीक्षा बैठकें पूरी कीं

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील