watch-tv

ज्ञान ज्योति द्वारा स्लम एरिया के बच्चों को पठन सामग्री देना एक नेक एवं सराहनीय पहल – बाबा बलबीर सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

भगवान दास गुप्ता

पटियाला 24 अप्रैल : शाही शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था ज्ञान ज्योति एजुकेशनल सोसायटी ने सनौर रोड के स्लम एरिया के बच्चों को कॉपी, ड्राइंग बुक्स, कलर्स, पेंसिल, ज्योमेट्री, स्लेट्स, स्लेट्स, टॉफी और बिस्किट जैसी पठन सामग्री वितरित की। .

इसी बस्ती में पिछले वर्ष भी सोसायटी ने बच्चों को पढ़ने-लिखने की सामग्री वितरित की थी।

बाबा बलबीर सिंह मुखी पिंगलवाड़ा आश्रम सनूर रोड ने अपने कर कमलों से पढ़ने-लिखने की सामग्री वितरित की और छोटे बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने ज्ञान ज्योति एजुकेशनल सोसायटी के समूह सदस्यों की इस नेक पहल की भरपूर सराहना की।

इस अवसर पर विश्वकर्म चैरिटेबल, एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष काका सिंह महने, संरक्षक राम कृष्ण रल्लन, प्रबंधक रमेश धीमान, राज कुमार पिंटू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

उपस्थित थे

अध्यापिका सरबजीत कौर ने आये हुए गणमान्य व्यक्तियों विशेषकर बाबा बलबीर सिंह तथा समाज सेवी उपकार सिंह का धन्यवाद किया।

फोटो कैप्शन: बाबा बलवीर सिंह को किताबों की प्रतियां और अन्य स्टेशनरी सौंपते सोसायटी सदस्य।

Leave a Comment