केरल पर भी सियासी जहर का असर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सर्वाधिक शिक्षित केरल पर भी नागपुरिया सियासत का ज़हर असर दिखाने लगा है। यहां के एक निर्दलीय वामपंथी समर्थक विधायक ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को लेकर एक अत्यंत अमर्यादित टिप्पणी की है।इस टिप्पणी से राहुल गांधी पर तो कोई असर नहीं होगा लेकिन केरल की प्रतिष्ठा को धक्का अवश्य लग रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हिंदू – मुसलमान वाले बयानों पर केंद्रीय चुनाव आयोग की चुप्पी की वजह से राजस्थान से जो ज़हर फैलना शुरू हुआ वो अब केरल तक जा पहुंचा है। केरल के वामपंथी समर्थक नेता ने राहुल गांधी के डीएनए को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्हें राहुल के गांधी होने पर शक है।

अनवर ने कहा कि वे बहुत नीचे गिर गए हैं। मुझे शक है कि राहुल गांधी का जन्म नेहरू परिवार में हुआ था। मेरे ख्याल से उन्हें अपने सरनेम में गांधी का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अनवर ने यह बात राहुल गांधी के उस बयान के खिलाफ कही, जिसमें उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। केरल के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा कैसे नहीं हो रहा? यह थोड़ा हैरान करने वाला है।

राहुल के इस बयान से आईएनडीआईए ब्लॉक गठबंधन नेताओं, कांग्रेस और माकपा के बीच चल रहा मतभेद और बढ़ गया है। दुख की बात ये है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अनवर को डांटने के बजाय उनका क

बचाव करते हुए कहा- राहुल को बोलते हुए सावधान रहना चाहिए।

राहुल ने विजयन के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की थी।एक सामान्य बात कही थी।विजयन चूंकि वामपंथी हैं इसलिए उन्हें दूध का धुला होने का तमगा नहीं दिया जा सकता। बहरहाल इस समय देश की फिजा में चौतरफा ज़हर ही ज़हर है। अकेले भाजपा इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं।सभी राजनीतिक दलों में लगता है कि ज़हर फैलाने की होड़ लगी है।

मौजूदा हालात में केंद्रीय चुनाव आयोग का निकम्मापन खुलकर सामने आ गया है। केंचुए के पास इतनी ताकत नहीं है कि वह बदजुबानी के लिए किसी को भी आंखें दिखा सके। उसके लिए अनवर हों या परम स्वतंत्र आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सब बराबर हैं। केंचुआ केवल कांग्रेसियों को ही एडवाइजरी जारी कर सकता है, उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोक सकता है। प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई शिकायत पर संज्ञान लेने की हिम्मत केंचुए में है ही नहीं।

अठारहवीं लोकसभा के लिए चुनाव जिस माहौल में हो रहे हैं उसे देखकर लगता है कि नयी लोकसभा भी जहरीली सियासत की तरह ज़हर बुझी ही होगी।जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुसंख्यक समाज में मुसलमानों को लेकर जो भ्रम फैला रहे हैं,उसकी भनक सत्रहवीं लोकसभा में भाजपा सांसद बिधूड़ी के एक मुस्लिम सांसद पर दिए गए भाषण में बहुत पहले मिल चुकी है। मुस्लिम सांसद भले ही बसपा के थे, लेकिन थे तो हिंदुस्तान के।

मतदाताओं को समझना होगा कि यदि वे मुसलमानों को लेकर घृणा फैलाने वालों के फेर में आ गए तो वे भी उस जघन्य पाप के भागीदार बन जाएंगे जो पाप भाजपा और मोदी जी खुल्लम खुल्ला कर रहे हैं। केंचुआ उनका सहायक है। अदालतें स्वयं संज्ञान ले नहीं सकतीं। यानि नेताओं को जहर घोलने की पूरी आजादी है।

देश में कोई भी सरकार रही हो उसने कभी किसी से छीनकर किसी दूसरे को नहीं दिया।दे भी नहीं सकती। भाजपा में भी इतना दम नहीं है कि वो मुसलमान से छीनकर हिंदू को दे दें । भाजपा तीसरी क्या दस बार भी सत्ता में आ जाए देश के 20 करोड़ मुसलमानों को न देश निकाला दे सकती है और न उन्हें बुलडोजर से रोंद सकती है। सियासी बुलडोग भी मुसलमान को नुक्सान नहीं पहुंचा सकते।

केंचुए की लापरवाही और सत्ता प्रतिष्ठान से तालमेल का है खामियाजा देश को न भुगतना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि सभी विपक्षी दल सांप्रदायिकता का जहर फैलाने वालों से जूझे में न कि आपस में उलझें। सांप्रदायिक ताकतों की कोशिश तो यही है कि विपक्षी आपस में ही लड़ मरें।विपक्ष को अकेले केरल नहीं बल्कि पूरा देश बचाना है।

बहरहाल अभी वक्त है, चुनाव आयोग नींद से बाहर आए। मोदी हों या राहुल अनवर हों या अरविंद सबको बदजुबानी से रोके। सख्ती से रोके। कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो केंचुए का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।टीएन शेषन ने ये कर दिखाया था। संविधान में केंचुए को हर नाग – नागिन को नाथने की ताकत दी है। यदि केंचुए ने अपनी जिम्मेदारी न निभाई तो लोकतंत्र बर्बाद हो जाएगा।

@ राकेश अचल achalrakesh1959@gmail.com

पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी का स्मरण बड़े पैमाने पर किया जाएगा: सोंड – पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग को कार्यक्रमों की परिकल्पना, योजना और आयोजन के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया – मंत्री सोंद ने सफल कार्यान्वयन के लिए श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, बाबा बकाला और पटियाला में समीक्षा बैठकें पूरी कीं

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी का स्मरण बड़े पैमाने पर किया जाएगा: सोंड – पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग को कार्यक्रमों की परिकल्पना, योजना और आयोजन के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया – मंत्री सोंद ने सफल कार्यान्वयन के लिए श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, बाबा बकाला और पटियाला में समीक्षा बैठकें पूरी कीं

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील