watch-tv

एलडब्ल्यूएमए प्रीमियर लीग के फाइनल में सॉफ्टग्रे स्मेशर्स के नाम हुई ट्रॉफी लवली धीर की अगुवाई में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चार टीमों के फाइनल से पहले हुए छह मुकाबले
खिलाड़ियों की फैमली ने भी खूब बढ़ाया हौंसला

लुधियाना 23 अप्रैल। पहली एलडब्ल्यूएमए प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल में सॉफ्टग्रे स्मेशर्स ने संदीप लवली धीर की अगुवाई में ट्राफी अपने नाम कर ली। होस्ट एंड कैसेरियो की टीम फाइनल मुकाबले में रनर रही।
गौरतलब है कि इस लीग को महानगर में केके फार्मस में कराया गया। लीग की पहल कराने वाले ऑर्गेनाइजरों में संदीप धीर, विपुल डावर व अजय टक्कर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस लीग के दौरान चार टीमों के बीच पहले छह मुकाबले हुए। इस दौरान खिलाड़ियों की फैमली के मेंबरों ने भी स्टेडियम में मौजूद रहकर खूब हौंसला बढ़ाया। खासकर महिलाओं और बच्चों का जोश देखने लायक रहा।
फाइनल मुकाबले में विनर टीम ने पहले खेलते हुए 128 रन बनाए। हालांकि मिले टारगेट का पीछा करते हुए रनर टीम महज 74 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई। स्वस्थ खेल भावना के तहत चली इस ट्राफी में संयुक्त तौर पर मैन ऑफ द मैच आदित्य भाटिया और जयादित्य टक्कर को घोषित किया गया। विनर टीम में संदीप लवली धीर की अगुवाई में भुवन आहूजा, आदित्य भाटिया, राघव सरीन, दिवांशु आहूजा, चेरी टक्कर, राघव धीर, शिरिल रावल, रमणीक भनोट, हिमांशु अरोड़ा, माधव धीर, सतेंदर सिंह ने शानदार खेल का परिचय दिया।
लीग के ऑर्गेनाइजर संदीप धीर ने भावुक होकर बताया कि सबके सहयोग और शानदार खेल भावना से यह लीग पूरी तरह सफल रही। इस लीग को कराने का असल मकसद युवा पीढ़ी को तनाव में रहते गलत रास्तों पर जाने से बचाना है। इसके साथ ही सेहतमंद मुकाबले की भावना, सेहत के प्रति जागरुकता और बिखरते समाज-परिवारों को मिलाप के लिए एक मंच मुहैया कराना है।

Leave a Comment