लाल जीत भुल्लर ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका, सेवा
भी निभाई संगत के जूते, झूठे बर्तन साफ करके गए
अमृतसर 23 अप्रैल। यहां मंगलवार को खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का विरोध हो गया। दरअसल लोस चुनाव लड़ रहे सूबे के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे थे। उन्होंने वहां सेवा भी की, लेकिन जब वह परिक्रमा में पहुंचे तो एक श्रद्धालु ने घेर लिया।
इस दौरान श्रद्धालु ने भुल्लर को देखकर बोलना शुरू कर दिया। उसने कहा कि एक छोटा सा नशा बंद करा दें ये आम आदमी पार्टी वाले। फिर तंज कसा कि छोड़ो इनसे आस नहीं कर सकते। अब इनसे कोई आस नहीं रही। ये बस एक नशा चिट्टा ही बंद करवा दें। माताओं के बच्चे नालियों में गिर रहे हैं।
उस युवक का रोष था कि नशा बंद करवाने का वादा कर ये सत्ता में आए थे, लेकिन वे भी बंद नहीं हो पाया। भुल्लर पहले तो ये देख रुके, लेकिन फिर वहां से चले गए। भुल्लर आज गोल्डन टेंपल में आए तो उनके साथ उनके समर्थक भी थे। इस दौरान उन्होंने कुछ समय जूतों की साफ-सफाई कर सेवा की। उन्होंने लंगर हॉल में जूठे बर्तन भी साफ किए।
———-