AAP सरकार भी आम जनता से ज्यादा बाहुबलियों पर मेहरबान
लुधियाना 22 अप्रैल। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले राजनेताओं द्वारा आम जनता की सरकार कहकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे थे। लेकिन सरकार आने के बाद आप का भी पुरानी सरकारों जैसा रवैया देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार में भी आम जनता से ज्यादा बाहुबलियों पर सरकार ज्यादा मेहरबान दिखाई दे रही है। दरअसल, साउथ सिटी रोड पर पुष्प विहार के बाहर बकलावी होटल के साथ एक बाहुबली की अवैध बिल्डिंग बनाई जा रही है। उक्त बिल्डिंग मालिक बाहुबली द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर, हाउस लाइन न छोड़कर और पार्किंग की स्पेस न होने के बावजूद बिल्डिंग पर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। हालांकि इस मामले में हलके के विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए जा चुके हैं। लेकिन फिर भी तीन दिन बीतने के बावजूद इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। आप सरकार में उन्हीं के विधायकों की अधिकारी नहीं सुन रहे। जबकि दूसरी तरफ आम जनता द्वारा बनाई छोटी मोटी बिल्डिंगों पर निगम द्वारा तुरंत पीला पंजा चला दिया गया। यह हालात सोमवार को देखने को मिले। निगम ने 12 इमारतों को गिरा दिया, लेकिन यह इमारत जो पिछले एक साल से बन रही है, उस पर कोई एक्शन नहीं।
लोगों में चर्चा आपसी मिलीभगत, फिर कैसे करेगें कार्रवाई
वहीं लोगों में चर्चा है कि निगम अधिकारियों की ही मिलीभगत से जब बिल्डिंग बन रही है तो वह इस पर एक्शन कैसे ले सकते हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि उक्त बिल्डिंग मालिक जालंधर का रहने वाला है। जिसकी कई राजनेताओं के साथ अच्छी सेटिंग है। इसी के चलते उस पर एक्शन लेने से नेतागन भी प्रहेज कर रहे हैं।
हाउस लाइन न होने के कारण कई इमारतें गिराई, बाहुबली पर मेहरबानी
निगम द्वारा खुद प्रैस नोट जारी कर बताया गया कि उन्होंने 12 अवैध इमारतों को गिराया है। जिसमें कई कमर्शियल इमारतों में हाउस लाइन न छोड़कर उसके कवर किया हुआ था। जिसके चलते एक्शन लिया। लेकिन साउथ सिटी रोड पर बन रही बाहुबली की इमारत में भी हाउसलाइन नहीं है। लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ। चर्चा है कि निगम की मेहरबानी से ही बाहुबली धड़ल्ले से बेखौफ होकर इमारत बना रहा है।
निगम द्वारा जारी किया गया प्रैस नोट
नगर निगम जोन-डी की और से के विभिन्न इलाकों में 12 अवैध इमारतों और एक कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया। जिनमें जस्सियां रोड पर दो निर्माणाधीन अवैध दुकानें, एक कमर्शियल इमारत, लक्ष्मी नगर में तीन रिहायशी इमारतों के अवैध हिस्से (हाउसलाइन कवरेज), न्यू कृष्णा मंदिर के पास एक अवैध कमर्शियल इमारत को गिराया गया। सिविल लाइंस में खालसा कॉलेज के पास एक बिल्डिंग का अवैध हिस्सा तोड़ा। वहीं जस्सियां रोड पर एक अवैध निर्माणाधीन कॉलोनी और टैगोर नगर में सड़क के हिस्से पर अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा निगम की टीमों ने बसंत विहार, जवद्दी में दो दुकानों, सिविल लाइंस में खालसा कॉलेज फॉर वुमेन के पास एक रिहायशी इमारत और कृष्णा मंदिर के पास आवासीय क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत सहित चार अवैध इमारतों को भी सील कर दिया।
प्रैस नोट में कमिश्नर सख्त कार्रवाई के करते हैं दावे
वहीं एक तरफ तो नगर निगम की आंखों के सामने बाहुबली अवैध इमारतें बना रहे हैं। उन पर तो एक्शन नहीं लिया जा रहा। लेकिन आम जनता के अवैध निर्माण गिराकर प्रैस नोट जारी कर दिए जा रहे हैं, ताकि दिखाया जा सके कि निगम भी एक्शन ले रहा है। वहीं प्रैस नोट में बकायदा निगम कमिश्नर संदीप ऋषि की और से अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।