कपूरथला 22 अप्रैल। कपूरथला के सुलतानपुर लोधी रोड पर DSP सब डिवीज़न दफ्तर के नजदीक CPRC कार्यालय में लावारिस बैग में बम मिलने की सूचना है। जिसके बाद मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। आसपास के दफ्तरों को भी खाली करवा लिया गया है। मौके पर पहुंचे SP गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 500 मीटर के क्षेत्र को सील किया गया है। बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार सुलतानपुर लोधी रोड पर सदर थाना और DSP सबडिवीजन ऑफिस के साथ लगती इमारत CPRC कार्यालय में एक लावारिस बेग मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने बैग में बम होने का अंदेशे को देखते हुए। सारे क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ बम स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बुलाई हुई है।
इलाका किया सील, ऑफिस करवाए खाली
मौके पर पहुंचे एसपी हेड क्वार्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बम के अंदेशा को देखते हुए 500 क्षेत्र को सील कर इस दायरे में आते सभी दफ्तर खाली करवा लिए गए है। और बम स्क्वॉड की टीम द्वारा बम को डिफ्यूज करने के लिए तैयारी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह गतिविधि एक मॉकड्रिल के चलते की जा रही है।