बीजेपी : सूबे के सभी लोकसभा हल्कों में कोऑडिनेटर ‘एडजस्टमेंट’ का दांव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चुनावी माहौल में संगठन में नेताओं-वर्करों
को ओहदे देकर रुठे मनाने की रणनीति

लुधियाना 22 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब के सभी 13 लोकसभा हल्कों में को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। सियासी-जानकार इसे रुठे नेताओं को मनाने के लिए पार्टी संगठन में एडजस्ट करने की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं।
सोमवार को पार्टी के महासचिव राकेश राठौर की तरफ से भाजपा प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ से मीटिंग के बाद यह ऐलान किया गया। इसके साथ ही एक और बदलाव किया गया। भाजपा के लुधियाना और फिरोजपुर जिले के आफिस सेक्रेटरी स्टेट सेल में तैनात किए गए हैं। इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले किसान सेल के कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए थे। उसमें भी कई नेताओं एवं उनके करीबियों को एडजस्ट किया गया था।
————-

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया