मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां का हो रहा व्यापार युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मिश्रा मिश्रिख तहसील संवाददाता

 

मिश्रिख सीतापुर  22 April I रविवार मेडिकल स्टोर पर अपना क्लीनिंग भी चलाते हैं और नशीली दवाई देते हैं गुपचुप तरीके से एक ही मेडिकल स्टोर का हल नहीं पूरे मिश्रिख क्षेत्र मेडिकल स्टोर का हाल यही है एक तरफ आचार संहिता में अधिकारी गढ़ लगे हुए हैं उसका फायदा उठा रहे मेडिकल स्टोर वाले इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला अधिकारी से मांग है ऐसे मेडिकल सख्त संज्ञान लिया जाए जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तभी शासन प्रशासन की नींद कुंभकरण की खुलेगी अब देखना है जिला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना