किसान बोले, हमें तो सिर्फ सवालों के जवाब चाहिएं
खन्ना का दावा, किसान तो खेतों में, आप वाले आए थे
बरनाला 21 अप्रैल। शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने आए संगरूर सीट से संभावित उम्मीदवार अरविंद खन्ना का मुसीबत में फंस गए। भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने मीटिंग वाली जगह के पास विरोध प्रदर्शन कर दिया।
हालांकि पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर किसानों को खन्ना के कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया। जिसके बाद किसानों ने पक्का कालेज रोड पर बीजेपी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर यूनियन के जिला अध्यक्ष चमकौर सिंह नैणेवाल, बलोर सिंह और कमलजीत कौर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं के विरोध का ऐलान किया है। जिसके तहत आज भाजपा नेता अरविंद खन्ना बरनाला पहुंचे तो उनका कड़ा विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बीजेपी नेताओं को घेरना नहीं है, बल्कि हमारा मकसद इन नेताओं से सवाल करना है। भाजपा ने पंजाब के किसानों को दिल्ली नहीं पहुंचने दिया और अब पंजाब के किसान भाजपाइयों को गांवों में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हमारे संगठन की गाड़ियों को रोक दिया है, जिसके कारण वे सड़क पर नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष चुनाव तक जारी रहेगा। आगे भी बीजेपी की रैलियों और बैठकों में विरोध जारी रहेगा।
दूसरी तरफ, बीजेपी नेता अरविंद खन्ना ने कहा कि वह तो लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने आए थे। साथ ही सियासी-इलजाम लगाते दावा किया कि प्रदर्शनकारी किसान नहीं हैं, बल्कि किसान यूनियनों के वेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। असली किसान खेतों में अपनी फसल काट रहे हैं। इसलिए इन लोगों को किसानों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों के हितों के लिए काम कर रहे हैं।