watch-tv

शराब के नशे में धुत कार चालक ने घुमारमंडी में तोड़ डाले बिजली के खंभे, रातभर लोग होते रहे परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 अप्रैल। घुमारमंडी में देर रात शराब के नशे में धुत कार चालक ने ओवरस्पीड से बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बिजली के दो खंभे टूटकर सड़क पर गिर पड़े। खंभे टूटते ही पूरे क्षेत्र की बिजली रातभर गुल रही। पुलिस व बिजली विभाग के मुलाजिम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर कार चालक की पहचान शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में इतना धूत था कि उसे कोई सुधबुध नहीं थी। कार ने घुमार मंडी में पहले एक खंभे को टक्कर मारी, जिसके बाद कार दूसरे खंभे से जा टकराई। इसके बाद खंभे से जोरदार धमाका भी हुआ और फिर बिजली गुल हो गई। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कार की टक्कर से खंभे सडक पर गिरते ही तारों का जाल सडक पर बिछ गया जिससे आरती चौक से लेकर घुमार मंडी तक का रास्ता ब्लाक हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मी खंभों को ठीक करने में लगे रहे।

रातभर इलाके के लोग होते रहे परेशान
रातभर से बिजली गुल होने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहाहै। शनिवार को भी बिजली कर्मी टूटे खंभे को दुरूस्त करने में लगे रहे। जिस कारण रास्ता ब्लाक होने व बिजली ना होने के कारण गर्मी के चलते लोगों को परेशानी से जूझना पडा। बिजली विभाग के अधिकारी चरनजीत सिंह ने बताया कि काबू की गयी कार से कार चालक की पहचान की जा रही है जिसके खिलाफ कारवार्ई के लिए पुलिस को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देर शाम तक बिजली दुरूस्त कर दी जाएगा।

Leave a Comment