watch-tv

पूर्व सीएम चन्नी ने विधायक बिक्रम को कहा-दुर्योधन, चौधरी संतोख की पत्नी के बीजेपी में जाने पर खफा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बोले चन्नी, कांग्रेस में अब तक जिंदा थे स्व. सांसद चौधरी

उनके परिवार ने भाजपा से जुड़कर अब उन्हें मार दिया

लुधियाना 20 अप्रैल। कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ी फूट लगातार तेज हो रही है। जालंधर के मशहूर चौधरी परिवार की मुखिया करमजीत कौर के भाजपा में जाते ही फिर कांग्रेसियों में जुबानी-जंग चालू हो गई। इस लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत चन्नी ने फिर चौधरी परिवार पर सीधे सियासी-धावा बोला।

पूर्व सीएम चन्नी इस मुद्दे पर ऐसा भड़के कि भूतपूर्व सांसद संतोख चौधरी के बेटे व विधायक बिक्रमजीत चौधरी को दुर्योधन तक बता डाला। उन्होंने कहा कि स्व.चौधरी कांग्रेस में जिंदा थे। मगर आज करमजीत कौर चौधरी ने बीजेपी जॉइन कर उन्हें मार दिया है। चन्नी ने कहा कि करमजीत कौर चौधरी की उम्र बहुत हो गई है। उन्हें अब आराम करना चाहिए। हालांकि यह भी कह गए कि चौधरी परिवार द्वारा कांग्रेस पार्टी को बनाने में शुरू से बहुत मेहनत की।

चन्नी बोले कि मैं चौधरी संतोख सिंह, चौधरी जगजीत सिंह और गुरबंता सिंह का बहुत सत्कार करता हूं और करता रहूंगा। मगर आज परिवार ने तो कांग्रेस को छोड़ने का काम किया है, इससे कांग्रेस को तो कोई नुकसान नहीं हुआ। मगर अपने परिवार को जरूर नुकसान करा लिया। संतोख चौधरी की मौत भारत जोड़ो यात्रा में नहीं, बल्कि आज परिवार के बीजेपी जॉइन करते वक्त हो गई।

चन्नी ने पंजाबी लहजे में तंज कसा कि बिक्रमजीत सिंह चौधरी की गर्दन में सरिया यानि उनको कुछ ज्यादा ही घमंड है। जिसके चलते वह अपने परिवार को संभाल नहीं पा रहे। अगर सब्र के साथ पार्टी के लिए काम करते तो पार्टी उनके लिए अच्छा ही सोचती। पार्टी ने बिक्रमजीत को सारी जिंदगी राज कराया।

 


 

 

 

Leave a Comment