धागा कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल कर मांगी 3 करोड़ फिरौती, परिवार को दी मारने की धमकी, दो गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपियों की फॉरच्यूनर कार पर लगा था पांच लाख का नंबर।

लुधियाना 19 अप्रैल। अग्र नगर के धागा कारोबारी को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर दो बदमाशों ने तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। जबकि पैसे न देने पर परिवार को जानी नुकसान पहुंचाने की बात कह धमकाया। जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस से संपर्क किया। यहां तक कि बदमाशों ने फ़ॉर्चूनर कार से परिवार पर हमला करने को पीछा भी किया। पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर दोनो बदमाशों को पकड़ लिया। थाना सराभा नगर की पुलिस ने अगर नगर के गौरव मित्तल की शिकायत पर राजगुरु नगर के तज़िंदर सिंह और मुल्लापुर के अमृतपाल ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। जिनसे एक 32 बोर का पिस्टल, पांच कारतूस, छह मोबाइल व फॉरच्यूनर कार बरामद हुई है।

परिवार का कुछ दिन पहले कार से किया था पीछा
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे 17 अप्रैल को विदेशी नंबर से एक व्हाट्सअप कॉल आई। जिसमें एक व्यक्ति ने उनसे 3 करोड़ की फिरौती मांगी। इसके बाद आरोपी ने उसके व्हाट्सअप पर उसकी उसकी पत्नी और बच्चों की फोटो डाल कर धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके बच्चों और पत्नी को मार देगा। उसने अपनी पत्नी से बात की तो उसने बताया कि गत 29 मार्च को वह बच्चों के साथ बाजार गई थी तो एक फॉरच्युनर कार ने उनका पीछा किया था। कार से उतरे एक मोटे काले व्यक्ति ने कार से उतरकर उनकी फोटो लेने लग लगा।

कारोबारियों का पता लगा, मांगते है फिरौती
एडीसीपी गुरप्रीत कौर पूरेवाल ने बताया कि आरोपियों द्वारा शहर के बड़े कारोबारियों की डिटेल निकाली जाती है। जिसके बाद उनके एड्रेस व कारों के नंबर ट्रेस करके उनका पीछा किया जाता है। जिसके बाद पारिवारिक मेंबरों की फोटोएं खींचकर उनके एक मेंबर का नंबर ले कॉल करके धमकी दे फिरौती मांगी जाती है। आरोपी तेजिंदर पर पहले भी चार मामले दर्ज हैं। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों की कार पर लगा नंबर भी पांच लाख रुपए का है।

डीजीपी पंजाब ने पुलिस बल से कहा: गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें त्योहारों के मौसम में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को सतर्क और तैयार रहने का भी निर्देश दिया गया पंजाब सरकार ने कमी को पूरा करने के लिए 1600 पदोन्नति पद और 3400 कांस्टेबल पद सीधी भर्ती के लिए सृजित किए: डीजीपी गौरव यादव अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सभी रेंज के डीआईजी, सीपी/एसएसपी, एसपी/डीएसपी और एसएचओ के साथ वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की

डीजीपी पंजाब ने पुलिस बल से कहा: गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें त्योहारों के मौसम में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को सतर्क और तैयार रहने का भी निर्देश दिया गया पंजाब सरकार ने कमी को पूरा करने के लिए 1600 पदोन्नति पद और 3400 कांस्टेबल पद सीधी भर्ती के लिए सृजित किए: डीजीपी गौरव यादव अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सभी रेंज के डीआईजी, सीपी/एसएसपी, एसपी/डीएसपी और एसएचओ के साथ वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की