क्या सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं प्राइवेट बस संचालक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महमूदाबाद/सीतापुर  19 April:

संवाददाता : राहुल मिश्रा

सिधौली रोड स्थित पुलिस चौकी के पास ही मुख्य मार्ग पर अक्सर प्राइवेट बस के चालक और परिचालक सवारियों को भरने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते। रोडवेज बस स्टॉप के लगभग 200 मीटर करीब ही लगातार प्राइवेट बस चलाने वाले सालों से सवारियां भरते आए हैं। अभी बीते दिन ही रोडवेज चालक और मैजिक चालक के बीच के सवारी भरने की वजह से झगड़ा हुआ था। रोडवेज बस चालकों का आरोप था कि अक्सर सरकारी बस स्टैंड के पास से ही मैजिक वाले सवारियां भर लेते हैं। मामला इतना बढ़ गया था कि आक्रोशित बस चालक ने बस को रोड पर लगाकर जाम लगवा दी थी। उम्मीद थी की स्थितियों में सुधार आएगा मगर स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं। सुबह करीब 9:30 बजे प्राइवेट बस वाले एक बार फिर बीच रोड पर सरकारी बस स्टॉप के पास सवारियां भरते दिखाई पड़े।

क्या बोले जिम्मेदार ?

इस मामले को लेकर जब कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह से बात की गई तो पहले तो उन्होंने बताया कि रोड सरकारी है तो सवारियां भरने से क्या दिक्कत है? फिर जब उन्हें बताया गया कि परिवहन निगम के स्पष्ट आदेश हैं कि रोडवेज बस स्टॉप के 1 किलोमीटर के अंतर्गत प्राइवेट वाहन सवारियां नहीं भर सकते तो कोतवाली प्रभारी ने कहा कि आप हमें ज्ञान मत दीजिए। इसके बाद उन्होंने पहले तो कहा कि यहां कोई प्राइवेट स्टैंड है ही नहीं। और फिर बताया कि हो सकता है सवारियों के बैठने और उतरने के लिए बीच रोड पर गाड़ी रुकी हो। अंत में उन्होंने बताया कि कल से लगाकर अभी तक पांच गाड़ियां सीज की जा चुकी हैं।यदि निर्धारित स्टैंड से अलग होकर प्राइवेट वाहन सवारी भरते दिखेंगे तो आगे भी कार्यवाही होती रहेगी।

ऊर्जा कुशल परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों का पता लगाने हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाजार” पर सम्मेलन के दौरान, प्रमुख हितधारकों ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

ऊर्जा कुशल परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों का पता लगाने हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाजार” पर सम्मेलन के दौरान, प्रमुख हितधारकों ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

पंजाब भर की जेलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1,700 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे: मोहिंदर भगत मंत्री ने पेस्को को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध