लुधियाना 18 अप्रैल। लुधियाना विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को कोर्ट में चालान पेश करने की एवज में 4500 रुपए रिश्वत लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया है। थाना विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना रेंज की पुलिस ने काकोवाल रोड, लुधियाना निवासी विजय कुमार की शिकायत पर एएसआई गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को काकोवाल रोड, लुधियाना निवासी विजय कुमार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त एएसआई को उसके द्वारा थाने में दर्ज पुलिस मामले के संबंध में अदालत में चालान पेश करने के बदले में भेजा गया है। 4500 रुपए की और रिश्वत मांगी है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी उनसे पहले ही किस्तों में 20,500 रुपये की रिश्वत ले चुका है और 4,500 रुपये की और मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उक्त पुलिसकर्मी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 4,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
चालान पेश करने की एवज में 4500 रुपए रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं