watch-tv

टीनू ने किया चन्नी पर करारा सियासी वार, बोले-कौन जाएगा उनसे मिलने नदी पार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोकसभा चुनाव काउंट-डाउन के साथ ही
उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग हो गई तेज

जालंधर 18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव का काउंट-डाउन जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के बीच जुबानी-जंग भी तेज हो गई है। इस सीट को हर हालत में जीतने की आस लगाए कांग्रेस ने चर्चित चेहरे के तौर पर पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी ने भी डैमेज-कंट्रोल की मंशा से पूर्व अकाली विधायक पवन टीनू को अपने पाले में लाकर टिकट थमा दी। जबकि बीजेपी ने आप छोड़कर आए सुशील रिंकू तो बीएसपी ने बलविंदर कुमार को उम्मीदवार बनाया।
कुल मिलाकर चौकोने मुकाबले के बीच सभी उम्मीदवार सही टारगेट लेकर सियासी-हमले कर रहे हैं। आप के उम्मीदवार टीनू ने कांग्रेस पर निशाना साध तंज कसा कि लोगों को लुभाने के लिए चन्नी कुछ भी कह सकते हैं। वह कभी कहते थे कि मैं खाट बांध लेता हूं, मैं टैंट लगा लेता हूं और कई किस्म के झूठ बोलते रहे हैं। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार रही तो जनता का कोई काम नहीं हो पाया।
टीनू ने कहा कि कांग्रेस की हालत यह है कि उन्हें शहर में कोई मजबूत उम्मीदवार ही नहीं मिला। उन्हें नदी पार से उम्मीदवार लाना पड़ा। ऐसे में जालंधर के लोग कांग्रेस की स्थिति को समझ गए होंगे। जालंधर के लोग समझदार हैं, वे जानते हैं कि किसे वोट देना है और किसे नहीं। जालंधर के लोग अपना काम कराने के लिए खरड़ नहीं जाएंगे। चन्नी ने तो मकान भी बस दो महीने के लिए ही किराए पर लिया है

————-

Leave a Comment